जालंधर ( एस के वर्मा ) : लोकसभा उपचुनाव के दौरान शाहकोट के विधायक लाडी शेरोवालिया पर दर्ज हुए मुक़दमे को लेकर मामला कांग्रेस पार्टी में गरमा गया।आप को बता दें कि उपचुनाव दौरान कांग्रेस विधायक ने आप विधायक दलवीर सिंह टांग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद आप विधायक ने कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालिया पर उन्हें बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी की तमाम लीडरशिप एसएसपी दफ़्तर पहुंची। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा और विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी, जिला प्रधान राजेंद्र बेरी,विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा, कैप्टन संदीप संधू, विधायक कोटली और तमाम लीडर मौजूद थे। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए राजा वड़िंग ने बताया कि हुए कहा कि चुनाव कमीशन को उनकी पार्टी की तरफ़ से 100 से ज़्यादा शिकायतें दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि आप पार्टी के विधायक और वॉलंटियर बाहरी ज़िलों से आकर जालंधर में मौजूद है, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से आप पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा उनके ही विधायक पर मुक़दमा दर्ज कर दिया। इस संबंध में वह आज एसएसपी दफ्तर में उनसे इस मामले को लेकर बात करने आए हैं। जिसके बाद अब एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि विधायक लाडी शेरोवालिया पर दर्ज हुए मुक़दमे को लेकर एसआईटी का गठन किया जाएगा। कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने कहा कि उन्हें आस है कि पुलिस अपना काम अच्छे तरीक़े से करेगी।