जालंधर : रुद्रसेना संगठन द्वारा बाबा महाकाल मन्दिर, शिवपुरी किशनपुरा जालंधर में सुबह 7:15 से 9:15 तक हवन कर विशेष भोग लगाया गया जानकारी देते हुए रुद्रसेना संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा ने कहा कि जो लोग सच्चे मन से देवी बगलामुखी की आराधना करते हैं, उन्हें जीवन में कभी भी किसी तरह की समस्या नहीं होती है धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां बगलामुखी की पूजा दस महाविद्या के रूप में भी की जाती है. इसी वजह से देश के कई राज्यों में इन्हें बुद्धि की देवी के नाम से जाना जाता है.इस मौके पर विद्वान पंडित राम पर्सजी मिश्रा , आशु मल्होत्रा,अनिल पाहवा ,मोहित शर्मा, गुरकीर्त सिँह, संदीप वर्मा, मोनू साईं, हिमांशु गौतम, वैभव शर्मा, अनिल कुमार,दिनेश कुमार प्रधान रुद्रसेना संगठन , प्रशांत शर्मा,शिवाइन जैरथ शामिल हुए







