जालंधर : आज देश के गरीबों तथा समय की माँग है कि चरणजीत सिंह चन्नी लोक सभा में जाकर दबे कुचले लोगों की बात करें।यह बात पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने हलका शाहकोट में चुनाव जलसों को संबोधित करते हुए कही। वेरका ने कहा कि दुखियो का मसीहा बनकर चन्नी में बढ़िया काम कर सकते है।कोई भी नेता नहीं है जो ग़रीब तथा दबे कुचलों की आवाज़ उठा सके। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठजोड़ की सरकार बनने जारी रही है तथा राहुल गांधी इस सरकार के प्रधानमंत्री होगें जबकि चरणजीत सिंह चन्नी इस सरकार में बहुत बड़े अहुदे पर तैनात होगें ओर इसका बड़ा फ़ायदा जालंधर के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते है हुए जो फंड चन्नी में पंचायतों को दिए थे वह पैसे भी वापिस ले लिए तथा इस आम आदमी पार्टी की सरकार ने सारे काम बंद कर दिए।उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पंचायतें भंग कर लोकतंत्र का कतल किया था पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाकर पंचायतों को बहाल कर दिया ।उन्होने कहा कि दो साल में पंजाब का विकास ठप पड़ा है तथा सड़कों की हालत बद से बदतर। उन्होंने कहा कि चन्नी को जालंधर के लोग पहचाने में जानें तथा समझने की कोशिश करें कि चन्नी से बढ़िया नेता उन्हें नहीं मिल सकता।वेरका ने कहा कि पीएचडी तक पढ़ाई कर चुके चन्नी किसानों मज़दूरों तथा व्यापारियों की समस्याओं को समझते है और हल करने की क्षमता रखते है।