जालन्धर ( एस के वर्मा ) : वार्ड नं:54 के कांग्रेस नेता व समाज सेवक आने वाले नगर निगम चुनाव से पहले ही अपनी इलाके की देखरेख शुरू कर दी है और इसी के साथ ही अपने इलाके के अंर्तगत पड़ती गलियों में बंन्द पड़े काफी समय से सीवरेज को खुलवा कर इलाके को निजात दिलवाई जानकारी देते हुए कांग्रेसी नेता व समाज सेवक विकास तलवाड़ ने बताया कि कई बार लोगों के द्वारा इलाके की देखरेख कर रहे पार्षद के बनाये अधिकारियों को कहा की इलाके में बंद पड़े सीवरेज को खुलवाया जाये पर किसी भी व्यक्ति ने नही सुनी और लोगो ने अपनी पुकार विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा के करीबी इलाके के कांग्रेस पार्टी नेता व समाज सेवक विकास तलवाड़ को कहा गया तभी लोगो को आ रही समस्याओं का हल विकास तलवाड़ ने विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा को कहने से पहले ही अपने साथ रखे गए प्राइवेट कर्मचारियों को लेकर इलाके के लोगो को बंन्द पड़े सीवरेजो का हल किया गया हल होने पर इलाके के लोगो ने विधायक बावा हेनरी व समाज सेवक विकास तलवाड़ का हार्दिक धन्यवाद किया लोगों ने कहा कि जो व्यक्ति मुहल्ले की समस्या को अपनी समस्या लेकर काम करता है व व्यक्ति सही वोट का हकदार है आने वाले नगर निगम चुनावों पर समहू इलाके के नागरिक इस बार विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा से अपील करेंगे कि इस बार वार्ड नं:54 की कमान अपने खासखास व्यक्ति व समाज सेवक विकास तलवाड़ को जरूर मौका दे ताकि इलाके में आ रही धिकताओ का जल्द समाधान किया जाए
विकास तलवाड़ को इस बार लाना है वार्ड नं:54 इलाके को साफ सुथरा बनाना है : इलाका निवासी
previous post