पालमपुर ( व्यूरो ): श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। मंगलवार को विधिवत पूजा- अर्चना के साथ कपाट बंद किए जाने की औपचारिकताओं को पूरा किया गया। जालन्धर शहर के निवासी रुद्र सेना सगठन के चेयरमेन दयाल वर्मा ने हमारे चैनल की फोन पर जानकारी दी कहा की परंपरागत रूप से 15 नवम्बर को श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं जानकारी देते हुए ने बताया कि पुजारी विनय कुमार इस बार मंदिर के कपाट लगभग 20 दिन की देरी से बंद किए गए हैं। मंदिर के वर्तमान गर्भगृह के ऊपर लोहे के चैनल डालकर चादरें बिछाए जाने का कार्य जारी होने के कारण कपाट देरी से बंद किए गए हैं गर्भ गृह के ऊपर छत की स्थिति ठीक न होने के कारण भारी हिमपात में किसी भी संभावित खतरे के दृष्टिगत लोहे के चैनल डालकर चादरें डालने का कार्य किया गया है। यह कार्य भी मंगलवार को पूरा हुआ। वहीं मंदिर के नए भवन के ऊपर छत डालने से पहले लकड़ी के तख्ते तथा उसके ऊपर एल्युमिनियम शीट डालने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। अब मार्च में कपाट खुलने के पश्चात स्लेट डालने का कार्य पूरा किया जाएगा।इस अवसर पर सहायक सुभाष कुमार, कनिष्ठ अभियंता यशपाल शर्मा, सुरेंद्र दीक्षित, न्यासी रवि कुमार, हिमांशु अवस्थी तथा ठेकेदार पल्लव मेहरा उपस्थित रहे।