चामुंडा / कांगड़ा ( कुलदीप गुलेरिया ) : श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ आदि हिमानी चामुंडा में भी बर्फबारी के बीच गणेश बन्दना के साथ चैत्र नवरात्र का आगाज़।इस बार आदि हिमानी चामुंडा में पूर्व मंदिर अधिकारी गिरजेश चौहान मुख्य यजमान व सुरिंदर दिक्सित सहायक यजमान के रूप में पूजा अर्चना कर रहे हैं ।वहीं आदि हिमानी चामुंडा के पुजारी मन्दो राम की अगुवाई में बचन,मुकेश व सुधीर आदि विद्वान पण्डितों द्वारा पूजा अर्चना करबाई जा रही है। जिसमें नौ दिनों तक शतचंडी, दुर्गासप्तशती, रुद्राभिषेक, रामायण पाठ,गायत्री ,चामुंडा बीज मंत्र के अतिरिक्त अन्य पाठ किये जायेंगे। मंदिर पुजारी मन्दो राम का कहना है कि यहां एक तरफ बर्फबारी के दौर और दूसरी तरफ यज्ञानुष्ठान चल रहा है यह एक विचित्र संयोग है।
कुलदीप गुलेरिया