जालन्धर ( डी बी ) : रुद्रसेना संगठन के नितिन खन्ना कार्यकारणी सदस्य व उनके परिवार द्वारा आज मकरवहिनी गंगा मंदिर , हरिद्वार में नारायण सेवा की गई जो पिछले शनिवार से गुरुवार और शनिवार से सोमवार चलेगी इसमें कनाडा परिवार रुद्रसेना का भी अच्छा योगदान रहा सभी के सहयोग से संगठन दिव्य कार्य कर आगे बढ़ रहा हैं उप चेयरमैन मोहित शर्मा ने बताया की संगठन द्वारा निरंतर चल रहे कार्य वानर सेवा ऊना रोड , गौसेवा , लंगर सेवा ऊना रोड जहांन खैलाँ , हर महीने गंगा मंदिर में चाय पकोड़े का प्रसाद वितरित किया जाता है
सनातन की रक्षा के लिए संगठन द्वारा हर माह संभव प्रयास किए जाते हैं







