चामुंडा / कांगड़ा ( कुलदीप गुलेरिया ) : प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में चैत्र माह के नवरात्रों का शुभारंभ गणेश बन्दना व लक्ष्मी पूजन के साथ किया गया।जिसमें एडीएम धर्मशाला रोहित राठौर ,मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ यज्ञशाला में गणेश पूजन के साथ किया। उनके साथ मुख्य यजमान महंत मदन गोस्वामी बारीदार नंदीकेश्वर महादेव अनूप ठाकुर सुभाष चंद् यज्ञ आचार्य बालक राम की अगुवाई में31 विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोउचारन के साथ नवरात्रों का आगाज किया गया।श्री चामुंडा मंदिर व शिवालय को ताजे फूलों से सुसज्जित गया है। सुबह से ही माँ चामुंडा के दर्शनों हेतु मंदिर में पहुंच गए थे और कुछ स्थानीय भक्तों ने मंदिर में सुबह होने वाली आरती में शामिल होकर अपने नवरात्रों का श्री गणेश किया। मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी पहरा दे रहे हैं मंदिर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं ताकि कोई अनहोनी घटना ना घटे मंदिर की यज्ञशाला में 9 दिन तक शतचंडी यज्ञ रुद्राभिषेक रामायण पाठ चामुंडा बीज मंत्र अन्य यज्ञ अनुष्ठान किये जाएंगे।आज नवरात्र के प्रथम दिन 4000 हज़ार श्रद्दालुओं ने मां चामुंडा के दरबार में हाज़री भरी।