

जालंधर : आचार्य आशु मल्होत्रा ने हमारे चैनल के माध्यम से आप को जानकारी देते हुए कहा कि 17 अगस्त को सूर्यदेव जाऐंगे अपनी सिंह राशि में और केतुदेव के साथ बनाऐंगे युति और राहुदेव की साँतवी दृष्टि सूर्यदेव पर और सूर्यदेव की साँतवी दृष्टि राहुदेव पर और शनिदेव की उल्टी आँठवी दृष्टि सूर्यदेव पर होगी जिससे देश और दुनिया के धर्मविरोधी सत्ता धारियों को सरकारी विभागों में जुड़े अंहकारी कर्मचारियों को बैंक में कर रहे धोखाधड़ी वाले लोगों पर धर्म के नाम से ढ़ोगं करने वाले गुरुओं पर अंहकार से भरे ज्योतिषीयों पर शनिदेव कि पूर्ण दृष्टि होगी और वो इन लोगों को दंडित करेंगे और सूर्यदेव 17 अगस्त से लेकर 14 अकतुबर तक शनिदेव की दृष्टि में होने के कारण प्राकृतिक घटनाएं भी बहुत आऐगी और कुछ देशों के बहुत ही आर्थिक समस्याओं से गुज़रना होगा और वाहन आदि ध्यान से चलाऐ लड़ाई झगड़ों से बचें कयोंकि मंगलदेव और शनिदेव पहले ही आमने सामने है









