जालंधर ( एस के वर्मा ) : युवा वोटरों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन ने सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) प्रोग्राम के अधीन जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से वोटरों को उनके मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए रणनीति अपनाई गई है, ताकि 10 मई 2023 को अधिक से अधिक लोगों की वोटिंग को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कई शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हुए हैं, जिसमें वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाने के साथ मतदान की महत्ता पर सैमीनार, नैतिक वोटिंग को समर्पित विभिन्न प्रतियोगिताए भी करवाई जा रही है। इसी कड़ी में आज स्थानीय सरकारी कालेज आज एजुकेशन (बीएड) में नैतिक वोटिंग विषय पर सैमीनार करवाया गया,जिसमें वोटरों को बिना किसी लालच या भय के अपने मत का स्वतंत्र रूप से उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाकर योग्य युवाओं को मतदाता के रूप में रजिस्टर किया गया। जिला चुनाव अधिकारी ने आगे बताया कि प्रशासन द्वारा बूथ स्तर तक स्वीप अभियान अधीन विभिन्न जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही है, जिसमें हस्ताक्षर अभियान, डोर-टू-डोर अभियान, स्टीकर लगाने आदि शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में इन गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने नुक्कड़ नाटक, वोटिंग मशीन के बारे में जागरूकता, वोटर प्रण, वाल पेंटिंग, साइकिल रैली, स्वीप रैली सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की योजना बनाई है। अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए गैर सरकारी संस्थाओं व शिक्षण संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा तथा इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।