जालंधर : राज्य सरकार खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ‘पंजाब खेल मेला 2022’ आयोजित कर रही है, जिसका उद्घाटन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जालंधर से मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। यह खेल मेला दो माह का होगा, जिसमें ब्लाक, जिला व राज्य स्तर पर कई खेल प्रतियोगिताएं होंगी।।इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि विशेष पोर्टल www.punjabkhedmela2022.in पर ऑनलाइन पंजीकरण उपलब्ध है और विभिन्न खेलों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त, 2022 तक होगा। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जिला खेल अधिकारी के दफ्तर में किया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-21 के अलावा 21 से 40, 41 व 50 व 50 से अधिक आयु वर्ग के ओपन ग्रुप आयोजित किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं के लिए आयु एक जनवरी 2022 के आधार पर ली जाएगी। ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट 1 से 7 सितंबर तक होंगे, जिसमें वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो और रस्साकशी होगी, जबकि जिला स्तरीय टूर्नामेंट 12 से 22 सितंबर तक एथलेटिक्स , फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबाल, साफ्टबॉल, जूडो, रोलर स्केटिंग, गतका, किक बाक्सिंग, हाकी, नेटबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, पावर लिफ्टिंग, लान टेनिस, कुश्ती, तैराकी, बाक्सिंग, टेबल टेनिस और वेट लिफटिंग खेल होगें। इसी तरह 10 से 21 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में किक बाक्सिंग, तीरंअदाजी, निशानेबाजी, शतरंज, रोइंग, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी और पावर लिफ्टिंग सहित सभी जिला स्तरीय खेल शामिल है। डिप्टी कमिश्नर ने स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों के छात्रों को इन प्रतियोगिताओं में अपनी खेल क्षमता दिखाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आमंत्रित किया।