सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इस पूरे माह भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. सावन में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता है. सावन में सोमवार का खास महत्व होता है. सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को है. इसदिन भगवान भोलेनाथ की पूजा कैसे करें. ऐसी मान्यता है कि सोमवार को महादेव की पूजा अर्चना करने से हर विपत्ति दूर हो जाती है.
सावन में सोमवार का खास महत्व: इस साल अधिक मास यानी कि पुरुषोत्तम मास होने के कारण 2 महीने का सावन पड़ रहा है. यह सावन शिव भक्तों के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए दो माह का वक्त भक्तों को मिल रहा है. इस साल सावन माह 4 जुलाई से शुरू हो चुकी है.31 अगस्त तक सावन माह है. इस सावन में हर सोमवार का खास महत्व है.
सोमवार को जरूर करें भगवान शिव का जलाभिषेक:सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करने से कई पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. निरोग काया का वरदान मिलता है. घर में सुख संपत्ति का वास होता है. इसलिए इस दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक जरूर करना चाहिए.