चामुंडा : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप सिंह ने सोमवार को श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम पहुंचने पर उनका स्वागत ज़िलाधीश कांगड़ा एवम मंदिर आयुक्त निपुण जिंदल व मंदिर सहायक आयुक्त शिल्पी वेकटा ने किया। मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर माँ चामुंडा का आर्शीवाद प्राप्त किया । उनके साथ उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला भी थी ।श्री चामुण्डा के मुख्य पुजारी ओम व्यास ने विधिवत पूजा अर्चना करवा कर आशीर्वाद स्वरूप माँ का सिरोपा भेंट किया। वहीं साथ में स्थित शिवालय में भी शीश नवाया। शिव मंदिर के पुजारी बॉबी गोस्वामी व संजीव गोस्वामी ने भोले बाबा की विधिवत पूजा अर्चना करवाई।राज्यपाल ने मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया ।इसके वाद उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिन्दल ने राज्य पाल को मां की पेंटिंग तथा एसडीएम धर्मशाला शिल्पी वैक्टा ने उनकी धर्मपत्नी को मां की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया ।