
रूपनगर ( व्यूरो ) : पंजाब पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत रूपनगर पुलिस ने मध्यप्रदेश से संचालित अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ कर 20 पिस्टल व 40 मैगजीन बरामद की है मामले की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। डीजीपी ने कहा कि अवैध हथियारों को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच जारी है। अवैध हथियारों के नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



