जालंधर : उत्तरी हल्के में लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के विधायक जूनियर अवतार हैनरी की मेहनत रंग ला रही है आज फिर उनके नेतृत्व में वार्ड न 79 के पूर्व पार्षद मलकीत सिंह ने साथियों सहित कांग्रेस में घर वापसी की । इस मोके पर मलकीत सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी में शामिल होना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी और वह कुछ लोगो के बहकावे में आकर यह कदम उठा बैठे थे।उधर विधायक हैनरी ने मलकीत सिंह सहित उनके साथियों का कांग्रेस में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत किया और कहा की मलकीत सिंह जी हमारे आदरणीय थे और सदा आदरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा मलकीत सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को और बल मिलेगा।विधायक हैनरी ने कहा की जिंदगी में हर इंसान से भूल हो जाती है सुबह का भुला अगर शाम को घर वापिस आ जाता है तो उसे भुला नहीं कहते। उन्होंने मलकीत सिंह और उनके साथियो को कांग्रेस का सरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया।अंत विधायक ने कहा की जिस तरह से सत्ताधरी नेता पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो रहे है इससे यह साबित होता है की कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी भारी बहुमत से जीत प्राप्त करेंगे।इस मोके पर मंजीत सिंह,इंदरजीत नागरा,अमरजीत सिंह,तरसेम सिंह,जोगिन्दर सिंह,साधु सिंह,शलिन्द्र कौर,काला नागरा,हैप्पी नागरा,सोनू नागरा,शिंदो,विक्की सहोता,गुटा राम आदि भारी संख्या में मौजूद थे।