जालंधर ( एस के वर्मा ): जिमखाना क्लब फिर से एक बार विवादों में आ गया है।जानकारी में बता दें कि बीते दिन जिमखाना क्लब में करीबी दोस्तों में बीच जमकर हाथापाई होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कार्ड रूम में रबड़ कारोबारी राकेश कुमार और ट्रांसपोर्टर पप्पू खौंसला के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर पहले तो जमकर बहस हुई, फिर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने हाथापाई में एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए। इस मामले की सारी घटना अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दोनों के बीच हुए इस झगड़े का मामला क्लब प्रधान डिवीजनल कमिश्नर तक पहुंच गया है। वहीं आज इस मामले को लेकर जब मीडिया कर्मचारियों ने क्लब के प्रधान आईएएस गुरप्रीत कौर सपरा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि क्लब के होनरेरी सेक्टरी के दोनों सदस्यों को शो कॉज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसी के साथ ही अगले आदेशों तक कार्ड रूम की एक्टिविटी को सस्पेंड कर दिया है।