जालंधर ( एस के वर्मा ): भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, अलावलपुर में आज बच्चों को लाइव कार्यक्रम दिखाया गया, जिसमें भाजपा पंजाब के प्रदेश महासचिव राजेश बागा अपने साथियों सहित विशेष रूप से शामिल हुए राजेश बागा ने इस मौके पर विद्यार्थियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत देश के छात्रों से की जा रही परिचर्चा उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में बहुत मददगार साबित होगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छात्रों को तनाव मुक्ति के मंत्र दिया जा रहा है और साथ ही कई ऐसे सुझाव भी दिए जा रहे हैं जिनके जरिए आगामी वर्षों में छात्र अपना भविष्य सुधार तथा तय कर सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को अपने पाठ्यक्रम पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सोशल मीडिया का जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है, ताकि पूरा दिन मोबाइल की स्क्रीन पर न निकल जाए। पीएम ने अपने कार्यक्रम छात्रों से अपील की कि एक सप्ताह में कम से कम एक दिन डिजिटल फास्टिंग अवश्य करें। राजेश बागा ने कहा कि आज छात्रों के अभिवावक बच्चों को एक दायरे में बंद न करें। उन पर अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए कि कहीं उनके बच्चों की आदत न खराब हो जाए। अभिभावकों को खुले मन से बच्चे को समाज के विस्तार की ओर ले जाने की कोशिश तथा प्रेरित करनी चाहिए। बच्चे को खुला आसमान और अवसर दें ताकि वो समाज में ताकत बनकर उभरे। कार्यक्रम के बाद भाजपा पंजाब के प्रदेश महासचिव व पूर्व चेयरमैन अनुसूचित जाति आयोग पंजाब राजेश बागा को इस अवसर पर स्कूल कमेटी द्वारा सन्मानित किया गया। इस अवसर पर उनका साथ पंजाब बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव पांजा, बीजेपी अलावलपुर के सर्किल अध्यक्ष इंद्रजीत सहोता, नरेंद्र शर्मा हनी भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा छात्रों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में बहुत मददगार साबित होगी: राजेश बागा
previous post