खिंगरा गेट में चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह संपन्न

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD

जालंधर : श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ स्थान वैष्णों देवी मन्दिर खिंगरा गेट में किया गया इस कथा को वृंदावन से पधारे पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज ने श्री राधा भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 02 से 09 नवम्बर 2025 से दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक चला। आज समापन दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में राधा रानी,हरिनाम का संकीर्तन कर संपन्न हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ भजन-कीर्तन सुना। इसमें संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें काफी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। IMG 20251106 WA0427IMG 20251106 WA0418जानकारी देते हुए श्री लाडली जी ने कहा कि कथा के अंतिम दिन, भक्तों ने कथावाचक पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें शांति, प्रेम और ऊर्जा की अनुभूति हुई।आप को बता दें कि कथावाचक पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज ने धर्म, भक्ति और सदाचार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।कथा के दौरान भक्तों ने भजनों और महाराज के वचनों का आनंद लिया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक हो गया।आप को बता दें कि वृंदावन से पधारे पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए पार्षद विकास तलवाड़, पार्षद पति सलिल बाहरी, भाजपा वरिष्ठ नेता नवल किशोर कबोज, हनी कंबोज, गौ सेवक शिवाय शर्मा पहुंचे IMG 20251103 WA0374इस मौक पर रजनी सोभती, नूरी मरवाहा,पूनम मल्होत्रा,पूजा कत्याल,नवीन कत्याल,जसप्रीत कौर,एडवोकेट किरण, मोना गांधी, सुरुचि गुप्ता,विजय लक्ष्मी, राधा, मगू,भारती शर्मा, गौतम सोभती, कर्ण, लक्की भगत, सनी, संजू,प्रति,रोजी,पायल, सिमा, ममता,पिंकी, सिमरन,वंदना,पूजा,गौतम,रजनी,कर्ण,विजय लक्ष्मी,पप्पू,पूजा टंडन,सोनम,प्रीति, दिव्या, रीना, रिची, दीक्षा, अनु,कविता,रमन सहित भारी संख्या में श्रीमद्भागवत कथा प्रेमी उपस्थित थे।

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page