









जालंधर : थाना लांबड़ा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन सैनी ने बताया कि उनकी टीम की के एएसआई निरंजन सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान वंडरलैंड मोड़ के पास मौजूद थे,जहां पैदल चला आ रहा युवक पुलिस को देखकर अपनी जेब से लिफाफा फेंककर भागने की कोशिश करने लगा, तो नाके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने युवक को रोक कर उसके फेंके हुए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 105 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान मंजीत सिंह गांव गोविंदपुर थाना लबाडां के रूप में हुई है।