जालंधर : पत्रकार रवि गिल सुसाइड मामले को लेकर एक बार फिर से परिवार के सदस्यों व समाज के द्वारा हंगामा किया जा रहा है। परिवार द्वारा पीएपी हाईवे जाम कर विधायक और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। आप को बात दे की आज पत्रकार रवि के परिवार को प्रशासन द्वारा आश्वसन दिया गया था कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद परिजनों ने प्रशासन की बात मानकर शाम 5 बजे रवि का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन रवि के अंतिम संस्कार के बाद उस समय नया खुलासा आया जब कीर्ति गिल और उसका भाई तथा गोरा तीनों मिलकर लाइव हुए और उन्होंने अपनी लोकेशन बताकर रवि गिल के सुसाइड मामले में काफी समय तक बाते की और इस दौरान उन्होंने खुद को बेकसुर बताया वहीं वायरल हो रही वीडियो में 3 आरोपियों ने कुछ नशीला पदार्थ जैसा कुछ खाया हुआ है, जिससे कि वीडियो में उनसे अच्छी तरह से बोला भी नहीं जा रहा और उल्टियां करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस बेशक उनकी कॉल डिटेल चैक कर ले कीर्ति का कहना है कि उन पर जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं। महिला का कहना है कि पुलिस मेरा रिकार्ड चैक करे और मेरा फोन भी चैक कर ले। उनका कहना है कि हमारा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि उसने क्यों सुसाइड किया। गोरा का कहना है कि कीर्ति को काफी कुछ उल-जलूल बोला गया था तथा धमकियां दी गई थीं।वहीं इस मामले मे परिवार का आरोप है कि पुलिस द्वारा झूठ बोलकर संस्कार करवाया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने उन्हें कहा था कि कीर्ति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन जब कीर्ति अपने भाई और अन्य के साथ फेसबुक लाइव हुई तो पता लगा कि पुलिस ने उनसे झूठ बोला है। इस मामले को गर्माता देखकर एक बार फिर से विधायक और पुलिस प्रशासन पीएपी पर धरना लगाए बैठे परिजनों के पास पहुंच गया है और इस मामले में इंसाफ दिलवाने की बात कर रहा है।