जालंधर : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के बारे में छात्रों को जानकारी देने के लिए जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो द्वारा सी.टी. इंस्टीट्यूट शाहपुर में एक सैमीनार आयोजित किया गया, जिसमें कर्नल जयवीर सिंह, डायरैक्टर भर्ती, ए.आर.ओ., जालंधर कैंट और मेजर डा. नरेश विशेष तौर पर उपस्थित हुए।सैमीनार के दौरान कर्नल जयवीर सिंह एवं मेजर डा. नरेश ने छात्रों को भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के संबंध में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कर्नल जयवीर सिंह ने बताया कि जो अग्निवीर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार www.join Indianarmy.nic.in पोर्टल पर 22-03-2024 तक आवेदन कर सकते है।जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरैक्टर गुरमेल सिंह एवं डिप्टी सी.ई.ओ. नवदीप सिंह ने सैमीनार के दौरान जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को ब्यूरो द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का न्योता दिया।सैमीनार में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों द्वारा उन्हें उचित उत्तर दिया।इस दौरान संस्थान के मैनेजिग डायरैक्टर डा. मनवीर सिंह भी मौजूद रहे।