पंजाब के किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे है। इसी बीच शंभू बार्डर पर किसान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने हो गए है। इस दौरान जहां लोगों ने पुलिस के बैरिकेड उठाकर तोड़ने की कोशिश करने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े दिए और लोगों में भगदड़ मचने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं कांग्रेस पार्टी ने किसानों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के तरफ कूच कर रहे किसानों के समर्थन के लिए कांग्रेस पार्टी आगे आई है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग व टीम के प्रमुख विपन घई ने अपने सभी समर्थन का ऐलान करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस दौरान राजा वड़िंग ने कहा कि किसान नेताओं ने कहा कि राजनीतिक दल इस आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। हम आंदोलन में नहीं जाएंगे लेकिन उनका समर्थन तो कर सकते हैं। कांग्रेस पार्टी ने किसानों को पूरी तरह फ्री में 24 घंटे कानूनी सहायता के देने के बड़ा फैसला लिया है, । जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर 82838-35469 जारी किया है। पीड़ित व्यक्ति जारी किए गए नंबर फोन करेगा तो तुरन्त उसे सहायता मुहैया करवाई जाएगी। राजा वड़िंग ने बताया कि पंजाब, हरियाना व चंडीगढ़ में उनकी पास पूरी टीम है।