जालंधर : पुलिस कमिश्नर IPS Swapan Sharma का साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना दिया है। आप को बता दें कि ठग लुधियाना में कई लोगों को मैसेज पर संदेश भेज चुके हैं कि पुलिस कमिश्नर का फेक अकाउंट बनाने वाला व्यक्ति आम लोगों से पैसों की डिमांड भी कर सकता है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। ये फेसबुक आई डी फेक बनी है। आई डी बनाने वाले पर जल्द कार्रवाई की जा रही है। लोगों से भी अनुरोध है कि यदि कोई व्यक्ति उनके नाम की बनी आई डी से संदेश भेज किसी तरह का झांसा देने की कोशिश करे तो सतर्क रहें।इस बारे में जानकारी देते हुए लुधियाना चंडीगढ़ रोड के रहने वाले सोनू ने बताया कि उन्हें स्वप्न शर्मा के नाम से बनी फेसबुक आई डी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उन्होंने एक्सेप्ट की। कुछ दिन बाद अचानक से मैसेज आया। ठग ने उनका हाल चाल पूछा। जिसके बाद उसने उनका नंबर लिया। चैटिंग पर उससे बातचीत शुरू की।
जालंधर : IPS Swapan Sharma का फर्जी बना फेसबुक अकाउंट
previous post