जालन्धर : मुस्लिम संगठन पंजाब के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान नईम ख़ान एडवोकेट की अध्यक्षता में गवर्नर पंजाब से गवर्नर हाउस चंडीगढ़ में मुलाक़ात की इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के चेयरमैन जनाब सैयद अली जनरल सेक्रेटरी अमजद अली ख़ान साहब ,उपाध्यक्ष जनाब सलीम सुल्तानी, युवा प्रधान मोहम्मद सिकंदर शामिल रहे गवर्नर साहब से मुसलमानों के साथ जुड़े मुद्दों को लेकर एक लंबी चर्चा की संगठन के प्रधान जनाब नईम ख़ान ने गवर्नर साहब को एक माँग पत्र सौंपा जिसमें 13 अगस्त को वाराणसी उत्तर प्रदेश में कुछ देशद्रोही लोगों द्वारा अपना अलग संविधान बनाने को लेकर उन पर सख़्त कार्रवाई करने व उनकी नागरिकता रद्द करने की माँग की ,।चेयरमैन जनाब सैयद अली साहब व उपाध्यक्ष जनाब सलीम सुल्तानी साहब ने गवर्नर साहब के सामने पंजाब में क़ब्रिस्तानों पर हो रहे नाजायज़ कब्जों को लेकर कार्रवाई करने की माँग की जिस पर गवर्नर साहब ने सरकार से रिपोर्ट तलब करने की बात कही व क़ब्रिस्तानों से जल्द क़ब्ज़ा छुड़ाने का विश्वास दिलाया अमजद अली ख़ान साहब ने बरनाला मैं एक पंचायत द्वारा मुसलमानों के सामाजिक बायकाट किए जाने के मुद्दे को लेकर भी मज़बूती के साथ एतराज़ जताया व पंचायत के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की माँग की इन सभी मुद्दों पर गवर्नर साहब ने मुस्लिम संगठन पंजाब का समर्थन किया व जल्द सख़्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया