जालंधर (एस के वर्मा ): समाजिक भलाई योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचता यकीनी बनाने के उदेश्य से प्रशासन जिले भर में कैंप लगाने जा रहा है । पैंशन सुविधा कैंपो की लडी के अधीन अगला कैंप कल, बुधवार को गाँव नाहल में आयोजित किया जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीडीपीओ ब्लाक स्तर पर कैंप लगाकर योग्य व्यक्तियों के पैंशन फार्म भरे जा रहे है, ताकि सरकार की समाज कल्याण योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाया जा सके। कैंपो की लडी अधीन अगला ब्लाक लोहियां खास का कैंप 24 अगस्त को गांव नाहल के पंचायत घर में सुबह 10 बजे से लगाया जा रहा है, जिसमें गाँव साबूवाल, करां राम सिंह, मानक, नसीरपुर, जमशेर, जलालपुर कलां, शेरगढ़ी, मुंडी शहरियां, मुंडी चौहलिया, गट्टा मंडी कासु के योग्य लाभार्थी पहुंच सकते है। जसप्रीत सिंह ने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को योग्य व्यक्तियों को पैंशन और अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं का लाभ देने के लिए यह कैंप 28 सितंबर, 2022 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को लगाए जाएगे, जिसमें जरूरतमंद और योग्य व्यक्तियों, विधवा और आश्रित महिलाओं, आश्रित बच्चों एवं दिव्यांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता योजनाओं के फार्म भरे जाएगें। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से पैंशन सुविधा कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि आवेदक अपना आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक कॉपी, मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवाओं और अनाथों के लिए वित्तीय सहायता योजना के लिए), यू.डी. प्रमाण पत्र की कापी (विकलांग व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता के लिए) आदि दस्तावेज कैंप में लाए ,ताकि उनके पेंशन फॉर्म मौके पर ही भरे जा सकें।