

जालंधर : दिल्ली में लाल किले के समीप सोमवार को हुए धमाके के बाद जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया गया है। साथ ही एहतियातन तौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पुलिस अलर्ट पर है। सूचना के अनुसार डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा है पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की तरफ से भी सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य धार्मिक स्थल भी अलर्ट पर है।
नरेश डोगरा ने कहा कि जिसमें रेलगाड़ियों और स्टेशन परिसर में सघन तलाशी की जा रही है यात्रियों के पहचान पत्र भी जांच किया गया। रेलवे पुलिस की और से आम जनता से अपील की है कि यदि रेलगाड़ी या स्टेशन परिसर में कोई लावारिस बैग या संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें।
बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास एक जोरदार कार धमाका हुआ। ये धमाका इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार आग के गोले में बदल गई और उससे उठी लपटों ने बगल में खड़ी करीब 7 से 8 गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोगों के घायल होने के सूचना है।
