जालंधर : नगर निगम के चुनाव रण में पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के दोबारा वार्ड 85 से कांग्रेस पार्टी स्वर्गीय पिता श्री विक्की कालिया के बेटे अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता कालिया की चुनावी टिकट के लिए दावेदारी अभी से ही सभी पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। कांग्रेस पार्टी हाई कमान की ओर से भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, जो इस वार्ड की राजनीति में चचाओं भी में सबसे ज्यादा है बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी को भेजी जाने वाली प्रत्याशियों की सूची में भी कांग्रेस पार्टी के स्वर्गीय पिता श्री विक्की कालिया विक्की कालिया के बेटे अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता कालिया का नाम सबसे ऊपर है। इनकी चर्चा इसलिए गंभीरता से हो रही है, क्योंकि यह वार्ड जिन्होंने विरासत में मिली राजनीति के आधार पर अपने कार्यों के बल पर वार्ड में अपनी मजबूत राजनैतिक छवि बनाई है। कांग्रेस पार्टी के स्वर्गीय पिता श्री विक्की कालिया विक्की कालिया के बेटे अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता कालिया लगातार लोगों के बीच में रहते हैं।स्वर्गीय पिता श्री विक्की कालिया के बेटे अनमोल कालिया और उनकी धर्मपत्नी अंकिता कालिया ने एक समाजसेवी और वार्ड के सेवक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।उनके स्वर्गीय पिता श्री विक्की कालिया द्वारा वार्ड में किये गए कार्यों की गूंज आज भी साफ तौर पर सुनाई दे रही है यही कारण है कि इस वार्ड वार्ड में पूरे ग्रोवर परिवार की जमीनी पकड़ व पार्टी के प्रति समर्पित होने के कारण अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता कालिया अभी से बढ़त बनाए हुए हैं। वार्ड के मतदाताओं से मिल रहे सहयोग के चलते उन्होंने इन चुनावों में अपना दावा जताते हुए दुसरे दलों में बेचैनी पैदा कर दी है। वार्ड 85 के सभी वर्गों के मतदाता उन्हीं को वार्ड की आगामी महिला नेत्री पार्षद देखना चाहते हैं।अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता कालिया की जीत शत-प्रतिशत पक्की है।







