जालंधर : लोकसभा चुनाव को लेकर नार्थ हल्के में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की झड़ी लग गई। आज आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री सोमा मट्टू अपनी साथियों सहित पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस का हाथ पकड़ा। इस मोके पर कांग्रेस में शामिल हुई सोमा मट्टू ने कहा की वह अवतार हैनरी द्वारा किए गए विकास कार्यो को और महिलाओं के प्रति कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को देखकर कांग्रेस में शामिल हो रही है। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी में किसी भी तरह का कोई भी अनुसाशन नहीं है। हैनरी ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी नेत्रियों का हार्दिक स्वागत किया और कहा की कांग्रेस पार्टी एक सेकुलर पार्टी है इस पार्टी में किसी भी धर्म और जात- पात का भेदभाव नहीं किया जाता। उन्होंने कहा की सोमा मट्टू एक सूझवान नेत्री है और उन्होंने सोमा को यह यकीन दिलाया की कांग्रेस पार्टी में उन्हें और उनके साथियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। अंत हैनरी ने कहा की जालंधर लोकसभा चुनाव को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और मुझे पूरा यकीन हैं की जालंधर की जनता चरणजीत सिंह चन्नी को बड़ी लीड से विजयी बनाएँगे। इस मोके पर कांग्रेसी नेता राजेश भट्टी, वीणा,लाडी,गीता,बबिता,प्रीति,कमलेश,सुनीता,नीलम,राधा,गीतरानी,आशा रानी,हैप्पी सागर,प्रदीप कुमार,अश्वनी गुप्ता,राकेश सरोया,टोनी सेठी,मानव कुमार,अमरजीत,प्रभजोत सिंह आदि उपस्तिथ थे।







