जालंधर ( एस के वर्मा ): महानगर में अब लुटेरों वह चोरी की आमबात हो गई है आये दिन शाम व रात्रि को लुटरे व चोर घरों का सामना व राहगीरों के आभूषण लूट कर रफूचक्कर हो जाते है व लुटेरों व चोरो को अब पुलिस का खौफ भी नहीं रहा ऐसा ही मामला एक नकोदर में स्थित जलोटीया मोहल्ले से सामने आया है। जहां घर के बाहर खड़े वाहन को चोर लेकर फरार हो गए है। मामले की जानकारी देते हुए रजनीश कुमार ने नेे बताया कि उन्होंने अपना मोटरसाइकिल स्प्लेंडर घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। कुछ ही समय में 2 बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनका मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। उन्होंने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।







