जालंधर ( एस के वर्मा ) : जिले मे प्रशासन द्वारा एक बड़ा एक्शन देखने को मिला जिसमें जालंधर जिले के देहाती इलाके अधीन पड़ते 23 गांवों में गत रात्रि 8.15 से लेकर 9 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआऊट रहा। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं पौने घंटे के करीब चले इस लंबे बिजली कट के दौरान लोगों को इन्वर्टर सहित मोमबत्ती व टॉर्च आदि तक चलाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। जिन गांवों में ब्लैकआऊट रहा उनमें जालंधऱ के गांव रामनगर, फतेहपुर, खुर्दपुर, सफीपुर, कपूर, ढेहपुर, कठार, मसाणिया, दयंतपुर, चुखियारा, ढंडोरी, ढंडोरे, नारंगपुर, खिचीपुर, मदार, उदेसियां, तलवंडी राइयां, सत्तोवाली आदि शामिल थे। बता दें कि एयरफोर्स द्वारा दी गई हिदायतों के मद्देनजर इन गांवों में पूरी तरह से ब्लैकआऊट रखा गया।







