जालंधर वेस्ट विधानसभा मे बढ़ते क्राइम के खिलाफ जोरदार सभी राजनैतिक दलों की महापंचायत सम्पन्न

by Sandeep Verma
0 comment
Trident News

Trident News

Trident News

जालंधर : जालंधर वेस्ट बचाओ मोर्चा के नेतृत्व में 120 फीट रोड पर बाबू जगजीवन राम चौक में लोगों ने जहां पुलिस की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताई वही फैसला लिया है कि वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए लोगों को ही तैयार करेंगे। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शीतल अंगुराल और कांग्रेस की हलका इंचार्ज, अकाली दल से राजपाल सिंह एवं बहुजन समाज पार्टी के नेताओं, विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होने का फैसला किया और कहा है कि अगर परिवार-कारोबार बचेगा तभी राजनीति बचेगी। मंच पर बोले सभी नेताओं ने कहा कि इस समय राजनीति को अलग रखकर अपने बच्चों, परिवारों, कारोबार को बचाने की जरूरत है। इसके लिए तय किया गया है कि विधानसभा क्षेत्र की सभी धार्मिक संस्थाओं गुरुद्वारों-मंदिरों की कमेटियों को एकजुट करके बढ़ रहे अपराध के खिलाफ प्रस्ताव पास किए जाएंगे। नए साल में वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा जो अपने-अपने इलाकों में आपराधिक गतिविधियां रोकने के लिए काम करेंगे और नशा बेचने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे।
बड़ी गिनती में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस की वेस्ट हलका इंचार्ज सुरिंदर कौर ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है। यह समय अपने बच्चों को नशों से बचाने का है। परिवारों को सुरक्षित रखने का है और कारोबार बचाने की जरूरत है। अगर सब सुरक्षित रहेंगे तो ही राजनीति होगी। उन्होंने कहा कि इस समय फसल को बाड़ ही खा रही है और इस बाड़ को हटा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशा इस समय लोगों के घरों में घुस गया है।IMG 20251229 WA0524पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि वह यहां पर आज एक राजनीतिक व्यक्ति के तौर पर नहीं आए हैं। अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए आए हैं। पूरा विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और इस समय सभी कष्ट सह रहे हैं। उनके भतीजे को सरे राह मार दिया गया और पुलिस यह तक नहीं बता रही की हत्या क्यों की गई है। वह जानते हैं कि इसके पीछे नशा बेचने वाले हैं लेकिन पुलिस की खामोशी बता रही है कि इस सब के पीछे उनका संरक्षण है। नशा बेचने वाले सरेआम घूम रहे हैं। कई बार नशा बेचने वालों को पकड़वाया लेकिन वह आधे घंटे बाद ही थाने से बाहर आ जाते हैं।वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में पिछले समय का दौरान लगातार बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई है। मौके पर पहुंचे लोगों ने कहा कि यह समझ नहीं आ रहा कि अब सुरक्षित कैसे रहे दुकान पर बैठे तो हमले हो रहे हैं, घरों में रहे तो हमले हो रहे हैं। ना सैर कर पाते हैं ना बच्चों को बाहर भेज पा रहे हैं। अकाली नेता सुखमिंदर सिंह राजपाल, भजन लाल चोपड़ा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। लोग कहीं भी सुरक्षित नहीं है। जालंधर वेस्ट बचाओ मोर्चा जो भी रणनीति और रूपरेखा तैयार करेगा अकाली दल उस पर पूरा साथ देगा। वही सभी राजनैतिक सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने एकजुट होकर निर्णय किया बहुत जल्द वार्ड स्तर पर पंजाब सरकार की फेल कानून व्यवस्था के खिलाफ मशाल मार्च निकाले जायेगे ताकि वेस्ट विधानसभा के घर घर जाकर जनता को जागरूक कर आम आदमी पार्टी के झूठ फरेब के खिलाफ जनता तैयार होकर आम आदमी पार्टी की जड़े हिलाकर पंजाब की जमीन जवानी को बचाया जा सके। इस मीटिंग में सोशल वर्कर गुलजारी लाल सारंगल, राजन अंगुरा, दर्शन लाल भगत, योगेश मल्होत्रा, पार्षद तरविंदर सोई, पंचवटी गौ शाला लक्की मल्होत्रा,बरार बिरादरी के प्रधान सुखमीत सिंह, फैन भगत सिंह क्लब, पार्षद पति नवदीप शालू जरेवाल,कृष्ण मिनीया,प्रदीप खुल्लर, मनीष बल, कुनाल शर्मा, राजू ठाकुर, भोला कुशवाहा, प्रमोद कश्यप,अजय ठाकुर,पार्षद तरसेम लखोत्रा, पार्षद निर्मल कुमार, अजय बबल, ब्रह्मदेव सहोता, संदीप पाहवा, लक्की भगत, पार्षद अजय बबल, सुमन राना, दीपक पंडित,दीपू भगत,सतपाल मीका, ललित बब्बू,निशांत घई, गीत रतन खैरा, प्रदीप खुल्लर,तरसेम थापा, चेतन हांडा,गुलजारी लाल सारंगल, मंडल भाजपा प्रधान जॉर्ज सागर, मोंटू सिंह सिदोरिया, तरसेम लखोत्रा, रछपाल जक्खू, समेत विभिन्न धार्मिक सामाजिक सोसाइटीज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे और वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रही अपराधी घटनाओं पर चिंता जताई।

Trident News
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News

Trident News

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page