जालंधर : जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभाओं के दौरान लोगों से बड़ी हुंगारा मिला।इस दौरान बड़ी संख्या में युवायों ने चरणजीत सिंह चन्नी को जिताने का संकल्प करते हुए रोड शो निकाला तथा कहा कि दल बदलू नेताओं के लिए अब जलंधर में कोई आधार नहीं बचा है।चुनावी रैलियों के दौरान बोलते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए 111 दिनों में राज्य के लोगों के कल्याण के लिए बेहतरीन काम किए, जिसमें उन्होंने 64 करोड़ रुपए ओन फंड सोसायटी का कर्ज माफ़ किया जिसका लोगों को बहुत फायदा हुआ है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने आशा वर्करों, आंगनवाड़ी वर्करों और मिड-डे मील वर्करों का वेतन बढ़ाया। स.चन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने वित्त कमिश्न की रिपोर्ट लागू की तथा मुलाजिमों को डीए का बकाया दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा सरकारी कर्मचारियों का भला किया है और उनके अधिकारों की बात की है, जबकि आम आदमी पार्टी सरकार ने कर्मचारियों की मांगें मानने की बजाय उन्हें पुलिस से पिटवाया है।कर्मचारी इन चुनावों में सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। इस दौरान भाजपा नेता यशपाल कुंडल,बसपा नेता रिंकू बाली,गुरमुख मट्ठठा, तरसेम लाल और आम आदमी पार्टी के नेता दविंदर आँवला कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और चरणजीत सिंह चन्नी ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।इस दौरान कांग्रेसी नेता अंमृपाल भोसलें तथा रजिदंर सिंह संधू ने कहा कि जालंधर हलके के विकास और प्रगति के लिए चरणजीत सिंह चन्नी जैसे वफादार सेनापति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी पार्टी के भी वफादार हैं और लोगों के भी वफादार हैं।
फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभाएं रैलियों में हुई तब्दील
previous post