जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज जानकारी सांझा करते हुए कहा कि बेरोजगार आवेदकों को रोजगार के अलग-अलग अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा नैशनल करियर सेवा के अधीन एक वेब पोर्टल www.ncs.gov.in चलाया जा रहा है, जहां बेरोजगारों के साथ-साथ आवेदक कंपनियों/औद्योगिक इकाइयों के नियोजक स्वंय को सरल विधी तरीके से रजिस्टर कर सकते है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह वेब पोर्टल एक ऐसा मंच है, जो बेरोजगारों को रोजगार के अलग-अलग अवसर और उद्योगपतियों को आवश्यक श्रम शक्ति प्रदान करने में मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर कंपनी मालिक/उद्योगपति भी अपनी कंपनी/औद्योगिक इकाई में रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर सकते है। इसके इलावा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले बेरोजगार आवेदकों की शैक्षिक योग्यता के सहित जानकारी प्राप्त कर अपनी जरूरत अनुसार उम्मीदवारों से सीधा संपर्क भी स्थापित कर सकते है। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि इसी प्रकार इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले बेरोजगार उम्मीदवार भी पोर्टल पर पंजीकृत विभिन्न कंपनियों/औद्योगिक इकाइयों के नियोजकों द्वारा अपलोड की जाने वाले रिक्त पदों के साथ अपनी शैक्षिक योग्यता का मेल कर पसंदीदा रोजगार हित सीधे संपर्क कर सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि पोर्टल पर छात्रों के लिए जावा, एक्सेल, पायथन, एज़्योर, सिक्योरिटी फंडामेंटल्स जैसे मुफ्त ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने का भी प्रावधान किया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने बेरोजगार आवेदकों से आग्रह किया कि वे इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर सरकार की इस पहल का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, कमरा नं. 320, जिला प्रशासकीय परिसर, तीसरी मंजिल, लडोवाली रोड, जालंधर में पहुँच कर सकते है या दफ्तर के हैल्पलाइन न 90569-20100 पर संपर्क करके भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं को रोजगार के अधिक अवसरों के लिए रजिस्ट्रेशन का दिया न्योता
previous post