जालंधर : सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब के मुख्यालय विद्या धाम में 75 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही उत्साह, उल्लास व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पंजाब के सभी सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के विशेष प्रतिभा संपन्न छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इन छात्रों ने सत्र 2023-24 में पी.एस.ई.बी. और सी.बी.एस.ई. की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 95% से अधिक अंक प्राप्त किया इसके अतिरिक्त उन छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विद्या भारती की अखिल भारतीय खेलों व एस.जी.एफ.आई. में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और श्री राम अंकित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र – छात्राओं में भारी उत्साह और उल्लास देखने को मिला समारोह के मुख्य अतिथि विद्या भारती के पूर्व छात्र चंडीगढ़ के ध्रुवकांत रहे जो कि सेमी कंडक्टर के निर्माता हैं प्रातः 10 बजे सर्वहितकारी के अधिकारियों ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूँज उठा झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक नरेंद्र कुमार ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें सदा ‘पहले राष्ट्र’ की सोच के साथ काम करना चाहिए इसी से भारत आत्म निर्भर बनकर विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा आगे प्रांत प्रचारक ने कहा कि इस भावना के अभाव के कारण मात्र ढाई लाख अंग्रेजों ने 30 करोड़ भारतीयों पर शासन किया और अपना प्यारा देश लंबे समय तक गुलाम रहा उल्लेखनीय है कि इस समारोह का आयोजन विद्या भारती पंजाब की पूर्व छात्र परिषद द्वारा किया गया था इस समारोह में केशव विद्या निकेतन, प्रकाशवती विद्या मंदिर के छात्रों व भीखी विद्या मंदिर की कोमल सिंगला ने देशभक्ति के गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं 2015 बैच की ए एस आई व रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में अधिकारी डा.तनु जैन, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री बालकिशन, चंडीगढ़ से सुभाष महाजन व जयदेव बातिश, फरीदकोट से महामंत्री नवदीप शेखर, जालंधर से संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार व वित्त सचिव ठाकुर विजय, भीखी से गगनदीप व संजीव, मानसा से जगदीप पटियाल, खमाणों से गुरप्रीत कौर, हरियाल पठानकोट से कंचन ठाकुरपूर्व छात्र अमृतसर से डा.अर्जुन ग्रोवर, भीखी से गौरव मित्तल व कु. प्रियंका, होशियारपुर से एडवोकेट हितेश सूद, चंडीगढ़ से एडवोकेट निकुंज धवन, तलवाड़ा से अंकुश शर्मा, मोरिंडा से दिनेश भारद्वाज और विद्या धाम के सभी कर्मचारी कार्यकर्ता और जालंधर विद्या मंदिरों की सभी आचार्य दीदियां व प्रधानाचार्य भी इस समारोह में उपस्थित रहे