जालंधर : नॉर्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हैनरी को जिला महिला कांग्रेस की तरफ से 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह नॉर्थ हल्का के विधायक बावा हैनरी के मुख्य दफ्तर ढन मोहल्ला में मनाया गया । जानकारी देते हुए सभी कांग्रेस पार्टी की महिलाए ने कहा कि इस अवसर पर झंडा फहराने की रस्म अदा की गई।इसके साथ राष्ट्रीय गान का उच्चारण हुआ तथा भारत माता की जय के नारों ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया और कहा कि 75वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि हम सभी यहां इस पावन तिरंगे झंडे के नीचे भारतीय गणतंत्र दिवस का महोत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं।यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हर भारतवासी के लिए गर्व और सम्मान की बात है।उन्होंने कहा कि आज हमें देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरुषों को भी नमन करना चाहिए। इस शुभ अवसर पर सभी महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता ने नॉर्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में हार्दिक बधाई दी इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की महिला शक्ति मनदीप कौर, शबनम, रजनी बाला, रंजीत रानो, आशा अग्रवाल, आशा सहोता मजूद रही







