जालंधर : महानगर में कमिश्नरेट पुलिस ने अब तक की
सबसे बड़ी नशे की खेप को बरामद किया है प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीएआईए स्टाफ की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीएआई की टीम ने 48 किलो हेरोइन, 21 लाख की ड्रग मनी, एक नोट गिनने की मशीन और 3 हाईटेक वाहनों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जेएंडके से 8 किलो बरामद की गई थी, जबकि 40 किलो अलग जगहों से बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि तीनों आपस में रिश्तेदार है और रहते तीनों अलग- अलग रहते है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में सप्लाई करने वाले साथी की पहचान हो गई है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद हुई हेरोइन 48 किलो से अधिक है। वहीं उन्होंने कहा कि सतनाम का बेटा मनप्रीत पहले ही नशे की खेप में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इससे पहले 30 किलो हेरोइन बरामद किए जाने के मामले में सतनाम के बेटे मनप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आप को बात दे कि आरोपी पिछले एक से डेढ़ साल से इस नशे की सप्लाई के कारोबार से जुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी के बाहरी लिंक सामने आए है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते है। वहीं इस मामले में बड़े ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आए है, जिनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं उन्होंने 444 और 999 कोड को लेकर कहा कि यह पेशावर का कोड है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के तार सीमाओं के पार, ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा तक फैले हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घरेलू नेटवर्क दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और गुजरात तक भी फैला हुआ है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 240 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।गुप्त सूचना के आधार पर थाना 1 की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्वप्न शर्मा ने बताया कि 6 माह पहले 30 किलो हेरोइन बरामद की गई। इस दौरान नवप्रीत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करके 5 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतनाम, दामाद हरदीप और बेटी अमन के रूप में हुई है।