जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है। शहर के महानगर में होरहे 26 जनवरी के प्रोग्राम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजीपी अर्पिल शुक्ला जालंधर पहुंचे। इस मौके पर उन के साथ आई जी गुरशरण सिंह, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, एसएसपी देहात स्वर्णदीप सिंह, डीसीपी जगमोहन और डीसीप तेजा के साथ बैठक की गई इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के जायजे को लेकर चर्चा की गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी की हुई है ताकि कोई भी आपत्ति जनक घटना ना हो सके। व शहर के महानगर में दूसरे राज्यों व शहर की आने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है। पुलिस ने इस अवसर पर लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई शरारती व्यक्ति के बारे में कोई गुप्त सूचना मिलती है तो वह नजदीक थाने में इस संबंधी शिकायत दें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की जायेगी। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित महाजन ने स्थानीय जिला प्रशासनिक परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राज्य स्तरीय आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए हुए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम के दिन चिकित्सा टीमों की तैनाती के साथ-साथ आवश्यक दवाओं और एंबुलेंस के इंतजाम करने के लिए कहा हुआ है।