जालंधर : लोक सभा हलका 04- जालंधर ( अ.ज.) के लिए लोक सभा की आम चुनाव के लिए प्राप्त हुए नामांकन की बुद्धवार को पड़ताल उपरांत 20 नामांकन पत्र सही पाए गए ।जानकारी देते हुए ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि लोक सभा हलका जालंधर के लिए 7 मई से 14 मई तक कुल 27 उम्मीदवारों द्वारा 35 नामांकन प्राप्त हुए जिनमें 4 कवरिंग उम्मीदवार शामिल थे।उन्होंने बताया कि आज पड़ताल दौरान 4 कवरिंग उम्मीदवारों के कागज़ रद्द किए गए क्योंकि उनके मुख्य उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए है।3 उम्मीदवारों के नामांकन भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों / नियमों के अनुसार न होने के कारण रद्द किए गए है।जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किये गए है, उनमें एक उम्मीदवार को सजा होने के कारण और बाकी दो उम्मीदवार भारतीय चुनाव आयोग के नियमों अनुसार ज़रुरी प्रोपोजरों के हस्ताक्षर न होने कारण रद्द किए गए है।ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि 17 मई बाद दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते है और नामांकन की वापसी उपरांत योग्य उम्मीदवारों को 17 मई को ही 3:30 बजे कोर्ट रूम में चुनाव निशान अलाट किए जाएंगे।उन्होंने आगे बताया कि मतदान 1 जून को होगा और मतगणना 4 जून को होगी। जिला चुनाव अधिकारी ने ज़िले में आज़ाद, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान करवाने की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि लोक सभा मतदान उचित ढंग से करवाने के लिए पहले पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाए जा रहे है और अधिकारियों को भी मतदान संबंधी सभी काम चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके है।