जालंधर : जालंधर प्रशासन द्वारा बुद्धवार को जनरल आब्जर्वर श्री जे मेगंथा रैडी आई.ए.एस. की मौजूदगी में 1 जून को मतदान वाले दिन तैनाती के लिए चुनाव स्टाफ की दूसरी रैंडमाईज़ेशन करवाई गई। इस मौके ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर डा. हिमांशु अग्रवाल भी मौजूद थे।ज़िला चुनाव अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा चुनाव उचित ढंग से पूरा करने के लिए ज़िले के सभी 1951 पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों के गठन के लिए यह रैंडमाईज़ेशन की गई है। उन्होंने बताया कि इस रैंडमाईज़ेशन में हलका अनुसार स्टाफ की बाँट की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाफ के साथ पोलिंग पार्टियों का गठन् किया गया है।डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि 1951 पोलिंग बूथों के लिए स्टाफ में 2356 प्रीज़ाईडिंग अधिकारी, 2356 आल्टरनेटिव प्रीज़ाईडिंग अधिकारी और 4712 पोलिंग अधिकारी शामिल है।उन्होंने बताया कि लोक सभा हलका 04- जालंधर (अ.ज.) के लिए 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन पूरी चुनाव प्रक्रिया को अमन, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा करने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए ज़िले में पुख़्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है।इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( ज) मेजर डा. अमित महाजन, डी.आई.ओ. रणजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।