

जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): दिवंगत सांसद संतोख के निधन के बाद आज उनके घर पर दुःख व्यक्त करने के लिए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सासंद परनीत कौर पहुंची। इस दौरान परनीत कौर ने परिवार के साथ सासंद चौधरी के निधन को लेकर शोक व्यक्त किया। परनीत कौर ने कहा सासंद चौधरी बढ़िया नेता व अच्छे मित्र थे और उनका जाना हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।









