द क्लास फोर गवर्नमेंट यूनियन पंजाब (जिला जालंधर) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांग पत्र

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : द क्लास फोर गवर्नमेंट यूनियन पंजाब (जिला जालंधर) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में डीसी के नाम एक मांग पत्र सहायक कमिशनर (ज) आशा रानी को सौंपा है इस मौक पर सदस्यों का कहना है  कि डी. सी. दफ्तर जिला जालंधर की तहसीलों में काम की भरमार होती है, जिस वजह से तहसीलों में सेवादारों का काम बढ़ जाता है। मौजूदा समय के अंदर तहसीलों के सेवादार इस समय डीसी दफ्तरों में काम कर रहे हैं जिस वजह से तहसीलों में सेवादारों की भारी कमी हो गई है। कई सेवादारों खास तौर पर मुख्य सेवादार तहसील जालंधर-2 की ड्यूटी डॉ.सी. दफ्तर में लगाई गई थीं, जिन्हें आज तक वहां से फारिग करके तहसीलों में कार्य पर नहीं भेजा गया है। इसी कारण तहसीलों में सेवादारों की कमी हो चुकी है।IMG 20250627 WA0299 यूनियन का कहना है कि माननीय अदालतों से रोजाना कई नोटिस प्राप्त होते है जैसे कि जिला कलेक्टर, ए.डी.सी., एस. डी. एम., तहसीलदार, डी.डी.पी. ओ., माननीय हाईकोर्ट, सिविल कोर्ट, एफसीआर आदि द्वारा भी जो नोटिस भेजे जाते हैं, वह सेवादारों के माध्यम से हो तामील करवाए जाते हैं। मगर सेवादारों की कमी होने की वजह से कई बार नोटिस देरी से तामील होते हैं जिससे अदालतों का कीमती समय भी बर्बाद होता है।यूनियन का कहना है कि सेवादारों को कमी के चलते काम का पूरा बोझ एक ही सेवादार के ऊपर आ जाता है और अतिरिक्त काम करने के लिए सेवादार पर प्रैशर भी डाला जाता है। इससे सेवादारों को कई बार मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है पिछले कई महीनों में तकरीबन 8 सेवादारों का निधन हो चुका है परंतु न तो उनके पारिवारिक मैंबरों को अभी तक बनते लाभ नहीं दिए गए हैं और न ही अधिकतर मृतक सेवादारों की जगह किसी अन्य सेवादार की नियुक्ति की गई है। जिसमें मुख्य रूप से गणेश दत्त, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह के किसी भी पारिवारिक सदस्य को आज तक नौकरी नहीं मिली है। जिन दर्जा चार कर्मचारियों को प्रमोशन के पत्र जारी किए गए है, उनमें से कई कर्मचारियों ने प्रमोशन लेने के लिए लिखित निवेदन किया था, मगर आज तक उनकी प्रमोशन संबंधी कोई भी ट्रेनिंग के लिए पत्र तक जारी नहीं किया गया है।यूनियन सदस्यों ने अपने ज्ञापन में डीसी से गुहार लगाते हुए कहा है कि जिन सेवादारों की तैनाती तहसील दफ्तरों में है और वह मौजूदा समय में डीसी दफ्तर में ड्यूटी दे रहे हैं उनको तुरंत फारिग करके तहसीलों में भेजा जाए। खास तौर पर मुख्य सेवादार को तुरंत वापिस भेजा जाए। इसके अलावा जिन सेवादारों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई थी उनके पारिवारिक सदस्यों को तरस के आधार पर नौकरी प्रदान की जाए। इसके साथ ही नए सेवादार भर्ती किए जाएं। इसके साथ हो जिन सेवादारों ने प्रमोशन के लिए पत्र जारी किए गए थे, उनको ट्रेनिंग करवाई जाए। यूनियन ने कहा कि अगर उनकी मांगे न मानी गई तो समूह क्लास फोर यूनियन कर्मचारी 10 जुलाई से गेट रैली। आयोजित करेंगे।इस अवसर पर अन्यों के अलावा प्रधान क्लास फोर यूनियन अमरजीत सिंह, योगराज, मदन लाल, पवन कुमार, जगदीश कुमार, गुरजीत सिंह, जंग बहादुर, गोविंदजीत सिंह, मुकेश, डिंपल आदि उपस्थित थे।

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page