

जालंधर : पिछले बीस वर्षोंं से लगातार कोट किशन चंद से जगन्नाथ रथ यात्रा सोसाईटी द्वारा भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इस बार भी सोसाईटी की तरफ से भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया रथ यात्रा के उपलक्ष्य में रखे गए रामचरित्र मानस के पाठ को विश्राम दिया गया तपश्चात प्रभू जगन्नाथ, भाई बलदेव, बहन सभुद्रा के स्वरूप को विशाल पंडाल में लाया गया यहाँ आई हुई भजन मंडली ने अपने भजनो से हाजिरी लगवाई राधा चौहान, नीरू कपूर तथा सुजैन, करण द्वारा पंडाल में उपस्थित भक्तों को झुमने पर विवश कर दिया पूरा पंडाल जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप पंजाब केसरी से अभिजय चोपड़ा ने पहुँच कर सोसाईटी को आज के दिन की बधाई दी सोसाईटी की तरफ से प्रधान केदार राय, चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा, हरीश शर्मा, नरिंद्र शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि तथा आए हुए गणमान्यो को माता रानी की चुनरी डाल तथा सुंदर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में आप पार्टी के सीनियर नेता जोगिंदर पाल शर्मा, समाज सेवक विकास ढांडा, एसीपी नार्थ आतिश भाटिया, थाना डविजन नंबर तीन से राजिंद्र सिंह तथा अन्य गणमान्यों को भी माता की चुनरी तथा स्मृति चिन्ह डालकर सम्मानित किया गया पंजाब केसरी ग्रूप के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा ने समिति को रथ यात्रा के आयोजन की बधाई दी और कहा कि प्रभू जगन्नाथ भगवान खुद मंदिर से निकल कर अपने भक्तों को दर्शन देने आते हैं जो भी भक्त रथ यात्रा में शामिल होकर रथ को खिंचता है, रथ की रस्सी को हाथ मात्र लगाता है उसके सभी पाप धूल जाते हैं और प्रभू अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर मुँह मांगा वरदान देते हैं रथ यात्रा का शहर वासियों ने लंगर लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया बालाजी के स्वरूपों की अगवाई में निकली रथ यात्रा आरती के साथ यात्रा स्थल पर विश्राम किया इस रथ यात्रा को सफल बनाने में सुभाष बम्मी, रुबी रॉय, नीरज झाँजी, ओम प्रकाश, बावा जैरथ, नव कुंद्रा, साहिल सेठी, श्रीमति प्रवीण ज्योति जी, तुलिका, रितविक, नवीन कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, मट्टू शर्मा, अश्वनी बावा तथा बड़ी संख्या में गणमान्यों ने योगदान दिया









