


जालंधर : पंजाब प्रेस क्लब ने लुधियाना में पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज FIR की कड़ी निंदा की है। क्लब की गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पत्रकारों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई प्रेस की आजादी पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पंजाब प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह सैनी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश थापा, जनरल सेक्रेटरी पुनीत सहगल, वाइस प्रेसिडेंट परमजीत सिंह रंगपुरी, मंदीप शर्मा, तेजिंदर कौर थिंड, ट्रेजरर शिव शर्मा, सेक्रेटरी राजेश योगी और जॉइंट सेक्रेटरी सुक्रांत सफारी ने कहा कि पत्रकार समाज और लोकतंत्र के चौथे पिलर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और सच को सामने लाना उनका मौलिक अधिकार है। पत्रकारों को डराने और चुप कराने के लिए FIR दर्ज करना बहुत निंदनीय है।
क्लब ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज केस तुरंत रद्द किया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।






