जालंधर : श्री दुर्गा मन्दिर सुधार सभा (रजि.) भगवती श्री वैष्णों देवी जी की मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 9 मार्च, 2024 प्रातः 8.00 बजे हवन यज्ञ रात्रि को 49वां जागरण किया गया इस मूर्ति स्थापना दिवस पर दत्ता परिवार की तरफ से सुबह हवन यज्ञ किया गया और रात्रि को गुप्ता परिवार की तरफ़ से जागरण की पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी रामप्रसाद मिश्रा की तरफ से की गई इस मौके पर जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, पवन हांडा उपस्थित रहे
इस मौके पर जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान रमेश वर्मा ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हर इंसान को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए। इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है और उन्होंने कहा जागरण के दौरान माता रानी साक्षात् रूप से अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है इसलिए हमे जागरण में महामाई की भेंटे बड़े ही धायनपूर्वक सुनकर उसपर अमल करना चाहिए।
श्री दुर्गा मन्दिर सुधार सभा (रजि.) के समस्त सेवादारों ने आये हुए सभी मुख्य अतिथियो को भगवती श्री वैष्णों देवी जी मातारानी का चिन्ह और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों ने माता की भेंटो द्वारा सांगतो को निहाल किया इस मौके पर वैध रविंदर दत्ता, डॉक्टर अतुल दत्ता, जनरल सेक्रेटरी चरणजीत अरोड़ा, किला मोहल्ला बाजार कमेटी चेयरमेन,वाइस प्रधान श्री वैष्णो देवी मंदिर योगराज सेठ, नवीन खन्ना, हजारीलाल पूरी, जीजी लाल पूरी, सुरिंदर नंदा, राजेश मलहोत्रा, मोनू पूरी, बंटी पूरी, गोगा, अरुण पुरी,बलराज पुरी , राकेश बहल, अनु नेहा सागर, सुषमा वर्मा, दीपका सेठ, राधा दत्ता, अरमान दत्ता, वाटिका दत्ता, तमन्ना दत्ता,रक्षा पूरी, विवा अरोडा, सोनिया खन्ना, आशा बहल, रेनू सेठ, मोहित सेठ, प्रिया सेठ, सुवासी सेठ, सुमन पूरी, पूजा पूरी, शरूती शर्मा, मोना जेरथ, अमन शर्मा,नूरी, भारती मल्होत्रा,शामिल रहे







