प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने पंजाब को दी 14345 करोड़ की सौगात : अनिल सरीन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

चंडीगढ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनिल सरीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा समूचे देश सर्वपक्षीय विकास किया जा रहा है। जिसके चलते पंजाब के कई शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही पंजाब में नए हाईवे, ग्रीन फील्ड हाईवे तथा रेलवे ओवर बीजों का निर्माण किया जा रहा है। अनिल सरीन ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पंजाब को 200000 करोड के प्रोजेक्ट दिए हैं।अनिल सरीन ने कहा कि 11 मार्च को 939 करोड़ रुपये की लागत से समराला चौक से लुधियाना निगम सीमा तक 13 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन किया जाएगा। 918 करोड़ रुपये की लागत वाले मलोट से अबोहर साधुवाली सेक्शन हाईवे नं. 62 तथा 7 जिसकी लंबाई 65 किलोमीटर का उद्घाटन किया जाएगा, 22.5 किलोमीटर लम्बा मलोट-मंडी डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 9 का उद्घाटन किया जाएगा, 367 करोड़ रुपये से बने 22.5 किलोमीटर लंबे मलोट-मंडी डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 9 का उद्घाटन किया जाएगा। सतलुज नदी पर नंगल के पास 124 करोड़ रुपये की लागत से बने 4-लेन रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। IMG 20240310 WA0344।                              एनएच-703बी की 75.167 किलोमीटर लंबी आरओबी परियोजना ईपीसी मोड पर 327 करोड़ रुपये की लागत से बनी परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें मोगा से मक्खू और हरिके से खालड़ा तक 2 लेन का पुनर्वास और नवीनीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं की लागत 2675 करोड़ रुपये है।अनिल सरीन ने कहा कि 11 मार्च को पंजाब के विभिन्न स्थानों पर 11,670 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का नींव पत्थर रखा जाएगा। इसमें 31 किमी लंबा अंबाला चंडीगढ़ ग्रीनफील्ड सपुर से लालडू, 31 किमी लंबा ब्यास-मेहता-बटाला से डेरा बाबा नानक, 43 किमी लंबा मोगा-बाघा पुराना से बाजाखाना, 47 किमी लंबा 6-लेन जालंधर बाईपास ग्रीनफील्ड, 54 किमी अमृतसर से बठिंडा, 62 किमी लंबा अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड सेक्शन, 30 किमी लंबा लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड हाईवे और दिल्ली,-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध और वचनबद्ध है।

Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786