जालंधर की इल्मी व अदबी दरसगाह जामिया युसूफिया गुलशन ए रज़ा ढढ्डा पिंड मैं जलसा ए तहफ्फ़ुज़े ईमान कॉन्फ्रेंस व जशने दस्तारबंदी का प्रोग्राम 2 फरवरी दिन इतवार को बड़ी शान व शौकत के साथ होने जा रहा है जिसमें खुसूसी मेहमान मुफ्ती ए आज़म बनारस पीर ए तरीकत रहबर ए शरीयत खानदान ए फारूक ए आज़म हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मोइनुद्दीन अहमद फारुकी शकर तलाब बनारस से तशरीफ़ ला रहे हैं और खुसूसियत के साथ हजरत पीर मुफ्ती सैयद फरीद शाह जम्मू कश्मीर और हजरत अल्लामा मौलाना पीर सैयद वारिद हुसैन मशहदी साहब किबला राजौरी से तशरीफ़ ला रहे हैं साथ-ही-ओलमाए किराम पंजाब जीनते स्टेज होंगे और लोगों को खिताब करेंगे इस कॉन्फ्रेंस में कई धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक शख्सियत भी तारीफ का रही है ।लिहाजा अवामे अहले सुन्नत से पुर खुलूस गुजारिश की जाती है के उमड़ते हुए सैलाब की तरह इस कांफ्रेंस में शामिल होकर कॉन्फ्रेंस को कामयाब बनाएं और सवाबे दारैन के मुस्तहिक बने।