जालंधर ( एस के वर्मा ): स्वरोजगार के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रुडसैट) द्वारा संचालित एसी एवं रेफ्रीजिरेटर रिपेयर एंड मेंसज पार्लर सैलून कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 53 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह में लीड बैंक मैनेजर मोहन सिंह मोती मुख्य मेहमान के तौर और शामिल हुए।
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान के डायरेक्टर तरुण कुमार सेठी ने कहा कि स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए रुडसैट संस्थान की स्थापना की गई है। संस्था का उद्देश्य प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं में स्वरोजगार के प्रति उत्साह और जुनून पैदा करना और इसके बारे में गलत धारणाओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करना है। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार किया जाता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार प्रारंभ कर समाज प्रदेश व देश के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया। मौजूदा बैच पूरा करने वाले छात्र को एल.डी.एम मोहन सिंह मोती ने प्रमाण पत्र बाँटे । मुख्य अतिथि ने रुडसैट इंस्टीट्यूट जालंधर की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थान अपनी स्थापना के समय से ही स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर उद्यमियों को तैयार करने का अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रूडसैट इंस्टीट्यूट जालंधर में विभिन्न कोर्सों के माध्यम से संस्थान के चेयरमैन डा.डी. वीरिंदर हेगड़े और केनरा बैंक की सोच को सार्थक बना रहा है ।उन्होंने कोर्स पूरा होने पर छात्रों को बधाई दी और उन्हें पूरी लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि रुडसैट इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को आवास और भोजन निःशुल्क दिया जाता है। इस मौके पर सीनियर फैकल्टी परगट सिंह, मैडम मीनल, बलजिंदर सिंह, अर्शदीप, मैडम दीपिका, पंकज दास, विशाल और शिक्षाार्थी भी मौजूद रहे।