जालंधर : किसानों द्वारा लगातार दूसरे दिन नेशनल हाईवे जाम किया हुआ है। वहीं किसानों ने बीते दिन रेलवे ट्रैक रोकने की चेतावनी दी थी। इस दौरान किसानों ने कहा था कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आज वह रेलवे ट्रैक जाम करेंगे। किसानों का कहना है कि आज रेलवे ट्रैक रोकने के मामले को टालते हुए उन्होंने आज मीटिंग का हल ना निकलने पर कल ट्रैक रोकने का ऐलान किया है। वहीं किसानों द्वारा हाईवे जाम करने को लेकर पुलिस ने राहगीरों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसी के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों को वैकल्पिक रूट दिए गए है।वहीं लुधियाना पुलिस ने भी अमृतसर, जम्मू और पठानकोट जाने वाले वाहन चालकों को नैशनल हाईवे 44 का प्रयोग न करने की सलाह दी है। वाहन चालकों को अपील की गई है कि जिन लोगों ने लुधियाना से अमृतसर की तरफ जाना है वह मोगा साइड से जा सकते है। जो लोग पठानकोट या जम्मू जाना चाहते हैं वह चंडीगढ़ रोड का प्रयोग कर सकते है। अधिकारियों का कहना है कि लाडोवाल डायवर्शन प्वाइंट पर भी ट्रैफिक कर्मियों को तैनात कर उन्हें अलर्ट किया गया है कि जरूरत पड़ने पर खन्ना व दिल्ली साइड से आ रहे वाहनों को हंबडा से नकोदर, जगराओं की तरफ डायवर्ट किया जा सकता है।