जालन्धर : रुद्र सेना संगठन को सुबह एक जानकारी मिली जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर भगत फोर्ड शोरूम के पास एक ट्रक दो गायों को टक्कर मार कर निकल गया जिसमे दोनों गाय बुरी तरह से जख्मी हुई है सूचना मिलने पर संगठन के द्वारा मौके पर जाकर क्रेन मंगवाकर गौ को इलाज के लिए भेजा इस सेवा में जीवा वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से मैडम हरप्रीत और पी एफ ए से विनोद कुमार ने पहुंचकर सहयोग किया पंजाब में इस वक्त की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर में हाईवे पर सड़कों पर भोजन की तलाश में यह जीव बेसहारा घूम रहे है। करोड़ों रुपयों का काऊ सेस देने के बाद भी इन बेसहारा जीवों के लिए शेल्टर की कोई व्यवस्था नहीं है। रुद्रसेना संगठन के वाइस चेयरमैन मोहित शर्मा ने बताया कि संगठन की तरफ से पिछले 8 सालों से जख्मी बेसहारा गौमाता की सेवा की जा रही है। प्रशासन और सरकार से हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बेसहारा जीवो के लिए उचित प्रबंध किए जाएं नहीं तो संगठन द्वारा गौ सेवा की संभाल के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा मौके पर दिनेश कुमार, अशीष गौतम, गौरव खन्ना, गुरकीरत सिंह, हरप्रीत कौर, विनोद कुमार, पंकज मनोचा और साथी मौजूद रहे