जालंधर : वार्ड नंबर 63 से कांग्रेस पार्टी की महिला उम्मीदवार बिंदु कश्यप की ओर से डोर-टू-डोर प्रचार और चुनावी बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में उनकी ओर से एक चुनावी बैठक का आयोजन किया गया जो देखते ही देखते विशाल रैली का रूप धारण कर गई।इस बैठक में पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अवतार हैनरी ने कहा कि वार्ड के सभी मतदाताओं का मिंटू कश्यप की धर्मपत्नी बिंदु कश्यप के हक में भारी समर्थन उमड़ता दिखाई दे रहा समर्थन चुनाव से पहले ही उनकी जीत निश्चित करता प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब भर के लोग पहले आम आदमी पार्टी और अब भाजपा की देश विरोधी नीतियों से तंग आ चुके हैं और अब वे बड़े बदलाव के मूड में हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सबसे पहले पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों को जीताना जरूरी है। उन्होंने सभी को बिंदु कश्यप के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। अवतार हैनरी ने सभी को मिंटू कश्यप की धर्मपत्नी बिंदु कश्यप के हक में वोट मांगते हुए कहा कि 21 दिसंबर शनिवार वाले दिन अपना वोट कांग्रेस के निशान पर डालकर कांग्रेस पार्टी की महिला उम्मीदवार बिंदु कश्यप को कामयाब करें ताकि वार्ड का पहले से भी कहीं अधिक तेजी से विकास हो सके।







